धारा 370 समर्थन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष , वीडियो हुआ वायरल

भीलवाड़ा समाचार@ धारा 370 हटाने के पक्ष में अब कांग्रेस छात्रसंगठन एनएसयूआई खुलकर ना केवल समर्थन में आया है बल्कि जमकर हिन्दुत्व की पैरवी भी कर रहा है । भीलवाड़ा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर के सोशल मिडिया पर कश्मीरी युवकों को धमकी देने के वायरल विडियों पर गुर्जर ने कहा कि ना केवल मैं बल्कि मेरा संगठन एनएसयूआई हिन्दुत्व की रक्षा के लिए तत्पर है । कांग्रेस की पार्टी लाईन से जुदा रितेश गुर्जर जो कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थक माने जाते है ने छात्रसंघ चुनाव से पहले ये विडियों वायरल कर छात्र राजनिती में हलचल मचा दी है । गुर्जर ने अपने विडियो में चित्तौडगढ जिले के गंगारार कस्बे में एक निजी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों को धमकी दी है ।